AP Dhillon And Khushi Kapoor: खुशी कपूर भी अपनी मां और बहन की तरह एक्ट्रेस बनने की राह पर निकल पड़ी हैं. फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) से करियर की शुरुआत करने वाली खुशी इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. जिसके साथ खुशी का नाम जुड़ रहा है वो कोई एक्टर या स्टार किड नहीं बल्कि एक सिंगर है.
इंस्टा बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) को बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी डेट कर रही हैं. दरअसल, ये बात तब और आग की तरह फैलने लगी जब एपी ढिल्लों के गाने ट्रू स्टोरीज में एक लाइन है कि जदों हस्से तन लगे तू खुशी कपूर. यानी जब आफ हंसती है तो खुशी कपूर की तरह लगती हैं.
फिलहाल इस खबर पर न तो एपी ढिल्लों ने और न ही खुशी कपूर ने इस खबर पर कोई रिएक्शन दिया है.
खुशी कपूर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का टीजर पिछले दिनों ही रिलीज किया गया था और इसके टीजर को लोगों ने खूब पसंद भी किया.
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित ये फिल्म, शाहरुख खान की बेटी सुहाना और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की भी पहली फिल्म है. आर्चीज़ में अदिति सहगल, वेदांग रैना, युवराज मेंडा और मिहिर आहूजा भी हैं. कहानी 1964 में सेट की दिखाई जाएगी, जो दोस्ती, आजादी, प्यार और दिल टूटने की दुनिया में ले जाया जाएगा.
ये भी देखें: 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani': धर्मा प्रोडक्शंस ने दिखाई फिल्म की झलक, रोमांस करते दिखें Alia- Ranveer