‘AP Dhillon: First of a Kind' screening: इंडो-कनाडाई गायक और रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के जीवन पर आधारित मच एवेटेड डॉक्यूमेंट्री जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाली है. इस मौके पर 16 अगस्त को मुंबई में 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' (AP Dhillon: First of a Kind) डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इसमें सलमान खान (Salman Khan) , रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कई हस्तियों ने भाग लिया था.
रणवीर सिंह, एपी ढिल्लों और सलमान खान ने पैपराजी को पोज दिए, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
स्क्रीनिंग हॉल के एक वीडियो में, रणवीर को एपी ढिल्लों का गाना 'ब्राउन मुंडे' (Brown Munde) गाते हुए और डॉक्यूमेंट्री शुरू होने का इंतजार करते हुए भीड़ का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया.
इस ग्लैमरस कार्यक्रम में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) , एपी ढिल्लों की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस बनिता संधू (Banita Sandhu) और पिछले बिग बॉस के विनर एमसी स्टेन (MC Stan) सहित कई फेमस हस्तियों ने भी भाग लिया.
बता दें कि 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' 18 अगस्त को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. चार पार्ट की डॉक्यूमेंट्री अमृतपाल सिंह ढिल्लों (Amritpal Singh Dhillon) के जीवन और सफर के बारे में है.
ये भी देखें: Oh My Gadar: Akshay Kumar ने फिल्म इतिहास में 'शानदार हफ्ता' देने के लिए दर्शकों को कहा -धन्यवाद