AP Dhillon Perform In Delhi: शनिवार की रात दिल्लीवासियों को इंडो-कनाडाई गायक एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया. मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने क्लोज कोलेबोरेटर शिंदा काहलों (Shinda Kahlon) के साथ राजधानी के एक फेमस रेस्तरां में अचानक पहुंच गए और रॉकिंग परफॉर्मेंस से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.
एपी ने अपनी अपकमिंग डॉक्यू सीरीज 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' (AP Dhillon: First of a Kind) को लेकर भी अपना उत्साह व्यक्त किया.
बता दें कि सीरीज 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' में अमृतपाल सिंह ढिल्लों की पूरी जर्नी दिखाई जाएगी, जिसमें उन्हें काफी संघर्षों के बाद एक बड़ा मुकाम हासिल किया. सीरीज 18 अगस्त से प्रीमियर की जाएगी.
सिंगर के जीवन पर आधारित सीरीज एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ ए काइंड का प्रीव्यू रिलीज कर दिया है. एपी ढिल्लों के जीवन पर आधारित सीरीज चार भाग की डॉक्यूमेंट्री में विभाजित होगी, जिसको सीरीज़ निर्देशक जय अहमद द्वारा निर्देशित किया गया है. हाल ही में सीरीज का प्रिव्यू रिलीज किया गया है.
ये भी देखें: