Shahid Kapoor: शाहिद कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) का बड़ा नाम है. उन्होंने कई फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद सिर्फ फिल्मों से ही कमाई नहीं करते बल्कि उनके पास कमाई के कई जरिये हैं? चलिए जानते हैं कि शाहिद फिल्मों के अलावा कहां से पैसा कमाते हैं.
शाहिद जितने कमाल के एक्टर हैं उतने ही बेहरतरीन बिजनेसमैन भी हैं. शाहिद ने साल 2016 में अपना मेंस वेयर क्लोदिंग ब्रांड Skult लॉन्च किया था. एक्टर ने आदित्य बिड़ला ग्रुप के एक ऑनलाइन फ़ैशन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी. इस ब्रांड के कपड़े Ajio, Myntra, Pantaloons, Amazon, Flipkart के साथ-साथ देश भर के स्टोर्स में मिलते हैं.
आजकल इंस्टाग्राम एक्टर्स की कमाई का बड़ा जरिया बन गया है. शाहिद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए भी लाखों रुपये कमा लेते हैं. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 20 से 40 लाख रुपये लेते हैं.
शाहिद कपूर फिल्मों के अलावा कई बड़े ब्रैंड को एंडॉर्स करके भी पैसा कमाते हैं. एक्टर कई बडे़ ब्रेंड के लिए एड करते हैं जिनसे वह काफी पैसा वसूलते हैं.
शाहिद टीवी के जरिए भी कमाई करते हैं. उन्होंने कई अवॉर्ड शोज भी होस्ट किए हैं जिनके लिए उन्हें काफी पैसा मिलता है. शाहिद ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा के का आठवां सीजन' मलाइका अरोड़ा, गणेश हेगड़े और लॉरेंस के साथ जज किया है.
शाहिद कई प्रोपर्टी के मालिक भी हैं. उनके पास जुहू में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने
एक्टर कार्तिक आर्यन को 7.50 लाख रुपये में किराए पर दिया हुआ है.
यह भी देखें: G2: Emraan Hashmi के हाथ लगी एक और साउथ फिल्म, इस एक्टर के साथ धमाल मचाने को हैं तैयार