ACTC Events issued an apology: संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) के चेन्नई कॉन्सर्ट में हुए कुप्रबंधन की आलोचना के बाद अब इवेंट ऑर्गनाइजर ACTC इवेंट्स ने एक बयान जारी कर माफी मांगी है. कंपनी के सीईओ हेमंत राजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और लोगों से आग्रह किया कि वे एआर रहमान को दोष न दें क्योंकि उन्होंने इस घटना की जिम्मेदारी ली है.
कॉन्सर्ट के टिकट कथित तौर पर जरूरत से ज्यादा बेचे गए, जिसके कारण कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कई महिलाओं ने यह भी दावा किया कि उनका यौन उत्पीड़न किया गया.
वीडियो में हेमंत ने कहा कि 'रहमान को सुनने के इच्छुक लोगों को मंत्रमुग्ध करने के लिए हमने सभी इंतजाम किए थे. लेकिन परेशानियों के लिए क्षमा करें. ACTC इस मामले में जिम्मेदारी लेता है और जवाबदेह हैं.'
उन्होंने कहा कि इस घटना में एआर रहमान की कोई भूमिका नहीं थी. 'वह दोषी नहीं है. यह पूरी तरह से हमारी गलती है. उनके बारे में नकारात्मकता न फैलाएं. उन्होंने अपना काम सौ फीसदी किया, लेकिन हम असफल रहे. उन्होंने कहा, 'हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं.'
उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने टिकटों की अधिक बिक्री नहीं की और कहा कि यह घटना टिकटों की नकल और भीड़भाड़ के कारण हुई. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी उन लोगों को रिफंड करेगी जिन्होंने टिकट खरीदे लेकिन शो में शामिल नहीं हो सके.'
अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हम आपके साथ हैं.'
रहमान का 10 सितंबर को हुआ 'मराक्कुमा नेंजम' (क्या दिल भूल सकता है) कार्यक्रम कुप्रबंधन, व्यस्त ईस्ट कोस्ट रोड पर यातायात जाम, टिकट होने के बावजूद लोगों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं देने और महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विवादों में है.
ये भी देखें : Ayushmann Khurrana को TIME मैगजीन के टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए चुना गया, दूसरी बार मिलेगा अवॉर्ड