संगीतकार और गायक एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खातीजा रहमान की सगाई हो चुकी है. खातिजा रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो और उनके होने वाले पति रियासदीन शेख मोहम्मद नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'अल्लाह के करम से मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई कर ली है. वो एक एस्पायरिंग उद्यमी और एक विज़किड ऑडियो इंजीनियर हैं'
ये भी देखें:एक्ट्रेस Kajal Aggarwal हैं प्रेग्नेंट, पति गौतम किचलू ने शेयर की खूबसूरत फोटो
मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खातिजा रहमान की सगाई उनके जन्मदिन यानि 29 दिसंबर को हुई थी. उन्होंने ये जानकारी नए साल में लोगों से साझा की है. खतिजा अपने पिता की तरह ही एक सिंगर हैं. कृति सैनन की हालिया रिलीज फ़िल्म मिमी के एक गाने में खातिजा ने आवाज दी थी.