95वें ऑस्कर अवॉर्ड में भारत ने फिल्म 'RRR'के गाने 'नाटू-नाटू' और शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिसपरर्स' के लिए अवॉर्ड हासिल किया है. भारत की ओर से इस साल कई फिल्मों को ऑस्कर में भेजा गया था, जिसे लेकर सिंगर ए आर रहमान ने कहा कि भारत ऑस्कर में गलत फिल्में भेज रहा है.
एक इंटरव्यू के दौरान एल सुब्रमण्यम से ए. आर. रहमान ने कहा कि भारत ऑस्कर के लिए सही फिल्में नहीं भेज रहा है. अगर आपको वेस्टर्न कंट्रीज का ध्यान अपनी ओर खींचना है तो उनके नजरिए से देखना होगा. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्में ऑस्कर तक तो जाती है, लेकिन अवॉर्ड नहीं मिल पाता है. इसकी वजह है कि हम ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेज रहे हैं. ए आर रहमान ने आगे कहा कि मुझे लगता हमें दूसरे के नजरिए से सोचना होगा.
एल सुब्रमण्यम ने रहमान से पूछा कि उन्होंने बहुत सारे म्यूजिशियंस और ऑर्केस्ट्रा के साथ म्यूजिक कंपोज करने के पुराने तरीके को कैसे बदला, तो रहमान ने कहा, 'यह टेक्नोलॉजी में विकास के कारण हो पाया है. पहले एक फिल्म के लिए केवल आठ ट्रैक थे, क्योंकि मैं एक जिंगल बैकग्राउंड से आया था, तो मेरे पास 16 ट्रैक थे और मैं इसके साथ बहुत कुछ कर सकता था.'
बता दें कि ये एक पुराना इंटरव्यू है जिसे जनवरी में शूट किया गया था. हालांकि अब ए आर रहमान ने भारत के दो ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है. ए आर रहमान और गुलजार ने साल 2009 में अपने गाने ‘जय हो’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया था. हालांकि साल 2011 में डैनी बॉयल के 127 आवर्स के लिए भी रहमान का नाम बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया था.
ये भी देखें: Swara-Fahad Reception: पार्टी में Rahul Gandhi, Jaya और Kejriwal समेत कई दिग्गजों ने की शिरकत