AR Rahman posts 'highlights' video of his controversial Chennai concert: एआर रहमान 10 सितंबर को चेन्नई में हुए अपने विवाद कॉन्सर्ट को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में संगीतकार ने कॉन्सर्ट की हाइलाइट्स वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की. वीडियो में एआर रहमान को गाता देखकर फैंस चीयर कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसका कमेंट सेक्शन डिसेबल कर दिया जिसके चलते उनके फॉलोअर्स में थोड़ी नाराजगी दिखी.
सोशल मीडिया साइड X पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा- जख्मों पर नमक रगड़ रहे हैं? एक और यूजर ने लिखा 'सॉरी नहीं बोलना तो ठीक है, लेकिन दर्द को दोगुना करते हुए ऐसा दिखाना जैसे तुम सही थे बहुत ज्यादा घमंड का उदाहरण है. सोचा नहीं था तुम इतने गिर जाओगे एआर रहमान.' एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'मुझे बहुत कुछ कहना है, लेकिन उन लोगों के प्रति सांत्वना है जिन्होंने मुझसे ज्यादा परेशानी बर्दाश्त की थी.'
दरअसल, रहमान का यह कॉन्सर्ट खराब मैनेजमेंट के चलते बहुत ज्यादा विवादों में रहा था. ऑर्गनाइजर्स ने साउंड से लेकर कुर्सियों तक की व्यवस्था ठीक से नहीं की थी,जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट को जमकर ट्रोल किया गया था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan और Salman Khan महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे की गणपति पार्टी में नजर आए एक साथ