बीती रात अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) ने बेटे अरहान (Arhaan Khan) के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किए गए. इस दौरान हमेशा की तरह इस बार भी शूरा शर्माती दिखाई दी. वहीं बेटा अरहान, अरबाज और नई मां के साथ खुश दिखाई दिए.
इस दौरान अरबाज , शूरा का हाथ थामे दिखाई दिए. फिर गाड़ी चलाने के लिए अरहान ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और साथ में बगल की सीट पर बाते करती हॉर्न की अरहान के हार्न देकर शरारत करने पर हंसती दिखाई दी.
अरहान और शूरा का बॉन्ड देखकर फैंस काफी खुश दिखाई दिए. फैंस अरहान के बॉन्डिंग मिलान के लिए उनको समझदार बेटा बता रहे हैं.
बता दें कि अरहान 21 साल के हैं, वो मलाइका और अरबाज के बेटे होने के बाद भी पिता की दूसरी शादी को सपोर्ट किया. शादी के हर फंक्शन को अरहान ने एन्जॉय किया.
ये भी देखें: Chunky Panday की हाउस पार्टी में Preity Zinta से लेकर Sunny-Bobby ने की शिरकत