कई सितारे अपने न्यू ईयर को खास बनाने के लिए शहर से बाहर जा रहे है. रणदीप हुड्डा -लिन लैशराम (Randeep Hudda- Lin Laishram) के बाद अब नई नवेली जोड़ी अरबाज (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Shura Khan) भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं.
दोनों हनीमून के साथ-साथ नए साल को भी खास बनाने जा रहे हैं. दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए. बता दें कि अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से घर वालों से करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 24 दिसंबर को शादी की थी.
शूरा खान से अरबाज खान अपकंमिंग फिल्म 'पटना साहब' के सेट पर मिले थे. दोनों के बीत उसी सेट पर करीबियां आ गई थी. अरबाज खान ने इससे पहले जॉर्जिया एन्ड्रिया से कुछ महीने पहेल ही ब्रेकअप किया था.
अरबाज खान ने अपनी बहन अर्पिता खान के घर पर शादी की थी. दोनों ने धूमधाम से शादी की. दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे भी शेयर की. इस सादी में अरबाज के बेटे आर्यमन ने गिटार परफॉर्मेंस दी थी. इसके अलावा सलमान खान के साथ परिवार डांस करते भी नजर आया.
ये भी देखें: Rajkumar Hirani ने 'Dunki' के बॉक्स ऑफिस पर कम कलेक्शन को लेकर कह दी ये बड़ी बात; 'मैं बॉक्स ऑफिस को...'