फिल्म मेकर और सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) को लेकर खबरे चल रही थी कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.
इन खबरों पर अरबाज ने अब चुप्पी तोड़ दी है. अरबाज ने न्यूज 18 के शोशा में बात करते हुए डेब्यू की खबरों को अफवाह बताया है.
अरबाज ने कहा, 'अभी तक मेरे बेटे के बारे में ऐसी खबरें तो मैंने भी नहीं सुनीं. ये सब सच नहीं है. झूठी है.'
अरबाज खान ने आगे कहा, 'अरहान को एक्टिंग में इंट्रेस्ट है लेकिन वो अभी इसी फील्ड में अपनी ट्रेनिंग कंप्लीट कर रहा है. मेरे बेटे की हरकतों से ये तो साफ है कि वो अपना फ्यूचर किस फील्ड में बनाना चाहता है.'
अरबाज ने बताया कि अरहान एक्टिंग स्कूल भी जा रहा है. लेकिन इन सब के साथ उसका फोकस अभी अपनी पढ़ाई पर है.
अरबाज ने कहा कि अरहान की उम्र अभी सिर्फ 22 साल है. वो अभी से बहुत मेहनती है, अगर उनका लक काम आया तो वो जल्द वहीं होगा जहां होना वो डिजर्व करता है.