बॉलीवुड के न्यूली वेड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल में ही अपनी वाइफ शूरा खान का बर्थडे बड़े ही धूमधाम से मनाया है, जिसमें सलमान खान, अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा, शालीन भनोट, निआ शर्मा, संजय कपूर, वलूचा, अरहान खान, टीना आहूजा, अर्पिता खान सहित कई बी-टाउन हस्तियां शामिल हुईं. अरबाज ने अपनी लेडी लव इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास पोस्ट के जरिए विश भी किया, जिसमें उन्होंने एक खास नोट भी शेयर किया.
अरबाज ने लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार शूरा. कोई भी मुझे आपकी तरह मुस्कुराने नहीं देता. मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होने का इंतज़ार कर रहा हूं. पहली डेट से ही मुझे पता था कि मैं अपना बाकी जीवन तुम्हारे साथ बिताऊंगा. जब ब्रह्मांड ने हमें एक साथ लाया तो यह मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी चीज़ थी. आप अपनी सुंदरता और दयालुता से मुझे आश्चर्यचकित करते रहे. हर दिन मुझे याद आता है कि तुम्हें कबूल है कहना मेरे मुंह से निकले सबसे अच्छे शब्द थे.'
बता दें कि कपल ने 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में शादी की थी. उनकी शादी अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर हुई थी. अरबाज और शूरा की प्रेम कहानी अरबाज की आने वाली फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर शुरू हुई. अरबाज ने इससे पहले मलायका अरोड़ा से शादी की थी, जिसके बाद 2017 में उन्होंने तलाक ले लिया था. फिलहाल दोनों अपने बेटे अरहान को देख रहे हैं.
ये भी देखिए: TBMAU Trailer: रोबोट बनीं कृति सेनन के प्यार में पड़े शाहिद कपूर, देखिए सस्पेंस और रोमांस से भरपूर ट्रेलर