अरबाज खान (Arbaaz Khan), जिन्होंने अपने भाई सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'दबंग' (Dabang) और 'प्यार किया तो डरना क्या' (Pyar Kiya To Darrna Kya) जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ने हाल ही में शेयर किया कि भाई-बहनों के बीच और परिवार के बीच भी सीमाएं होनी चाहिए. ऐसा जरूरी नहीं है कि सलमान मेरे बारें में सब जानते हैं और मैं उनके बारें में.
उन्होंने बॉलीवुड बबल के साथ शेयर किया कि उन्हें लगता है कि हममें से ज्यादातर लोग अपनी पर्सनल लाइफ जीते हैं. हां, हम सब साथ रहते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि सलमान मेरे बारे में सब कुछ जानते हैं या मैं सलमान के बारे में सब कुछ जनता हूं, और ये ज़रूरी नहीं कि हम एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते हों, क्योंकि चाहे आपका अपना भाई ही क्यों न हो तब भी उसकी अपनी पर्सनल लाइफ होती है. उनके पर्सनल, प्रोफेशनल और फाइनेंसियल फैसले उनके अपने होने चाहिए.
अरबाज ने कहा कि खान परिवार एक-दूसरे को साथ रखना पसंद करते हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अपडेट रहते हैं और हर छोटी-छोटी बात पर एक-दूसरे से चर्चा नहीं करते. अरबाज का कहना है कि एक परिवार होने के नाते हम सभी एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं लेकिन हम खुद को एक-दूसरे पर थोपते नहीं है.
बता दें कि रविवार को मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों ने मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग की थी. जिसके बाद अरबाज ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि सलीम खान परिवार के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी की हालिया घटना से बहुत परेशान हैं और हमारा परिवार सदमे में है.
ये भी देखें : Ap Dhillo पर फिर भकड़े ऑनलाइन यूजर्स, सिंगर के 'क्रिंज पोस्ट' से असहमत हुए यूजर्स