सलमान खान (Salman Khan) के घर पर जश्न का माहौल है. आखिरकार अरबाज खान (Arbaaz Khan) की नई दुल्हन जो आ गई है. 56 साल के एक्टर अरबाज खान ने अपने से 15 साल छोटी शूरा खान से दूसरी शादी कर ली है. अरबाज ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. शादी में अरबाज और मलाइका का बेटा अरहान खान के अलावा सलमान खान का पूरा परिवार और कुछ सेलेब्स शामिल हुए थे.
यह वेडिंग सेरेमनी बहन अर्पिता के घर पर रखी गई थी. धूम-धाम से हुए इस निकाह में रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ, रितेश देशमुख , जेनेलिया, वरुण शर्मा समेत कई हस्तियां शामिल हुई. वहीं रवीना ने अरबाज के साथ पार्टी में डांस करने का वीडियो शेयर करते हुए निकाह की बधाई भी दी है.
अरबाज का 21 साल का बेटा है. जिसकी अब शूरा दूसरी अम्मी बन गई हैं. अरबाज और शूरा के निकाह में सलमान खान, सलमा खान, सलीम खान, सोहेल खान, निर्वान खान, अरहान खान, संजय कपूर, महीप कपूर, फराह खान, साजिद खान, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए.
निकाह पढ़ने के बाद सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया. खान परिवार के साथ सभी सेलेब्स ने इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया.
बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान के निकाह की खबर 2-3 दिन पहले ही वायरल हुई थी. हालांकि, काफी समय से अरबाज सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को हिंट दे रहे थे कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं.
ये भी देखें: Animal देखकर बेहद डिस्टर्ब हुईं Saiyami Kher, कहा - दोबारा नहीं देखना चाहती