एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल में ही खुलासा किया कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) की हालिया बीमारी के दौरान उनसे मिलने के बाद से लगातार उनसे बातचीत कर उनका हाल पूछ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जावेद अक्सर सलीम की सेहत के बारे में पूछते रहते हैं. अरबाज ने उस पल को अद्भुत बताया और कहा कि समय घाव भरता है और रिश्ते मजबूत करता है.
अरबाज ने कहा कि आज वे बहुत अच्छी स्थिति में हैं. हम बच्चों ने कभी नहीं सोचा था कि जावेद साहब और पिताजी कभी एक-दूसरे के साथ बैठेंगे और बातचीत करेंगे. पिताजी की तबीयत ठीक नहीं थी और जावेद साहब ने मुझे फोन किया और अपने अपडेट देने के लिए कहा. उन्होंने मुझसे एक तारीख देने के लिए भी कहा, जब वह घर आ सकें और पिताजी से मिल सकें.
आपको बता दें एक समय सलीम और जावेद के रिश्ते काफी अच्छे हुआ करते थे, लेकिन कथित तौर पर फिर दोनों के रिश्तों के बीच काफी दरारें आ गई. सलीम-जावेद को पॉपुलर लेखक जोड़ी के तौर पर जाना जाता है. दोनों ने एक साथ 'शोले', 'ज़ंजीर', 'यादों की बारात' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी हिट फ़िल्में लिखीं. 1987 में अलग होने से पहले उन्होंने कुल 21 फिल्में एक साथ लिखीं थी.
ये भी देखिए: Ghoomer Trailer: 'ये लाइफ लॉजिक का नहीं मैजिक का खेल है', Abhishek और Saiyami Kher का दिखा अलग अंदाज