Arbaaz Khan reacts to ex-wife Malaika Arora: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में बेटे अरहान खान के पॉडकास्ट शो 'डंब बिरयानी' में एक्स हसबैंड अरबाज खान पर कुछ टिप्पणियां की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि अरबाज खान जल्दी फैसले ले पाने में असमर्थ हैं. अब हालही मे मलाइका की बातों पर अरबाज खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक्टर ने जूम एंटरटेनमेंट से बात करते हुए कहा कि 'मलाइका को अपनी राय रखने का हक है और वह केवल उन्हीं अच्छी बातों पर ध्यान देना चाहेंगे, जो मलायका ने उनके बारे में कही है. यह मलाइका की राय है. उन्हें लगा होगा कि मैं कुछ चीजों में फैसला लेने पाने में असमर्थ हूं.'
अरबाज ने कहा कि 'मां और बेटे के बीच की यह बातचीत काफी दिलचस्प थी. मलाइका जो भी कहना चाहती हैं उसे वह कहने का अधिकार है. मैं किसी भी बात को लेकर विवाद खड़ा नहीं करना चाहता.'
मलाइका ने अरबाज खान की तारीफ करते हुए उन्हें एक निष्पक्ष इंसान करार दिया था, जो कुछ चीजों को लेकर काफी सुलझे हुए हैं. इसे लेकर अरबाज ने कहा कि उन्होंने मलाइका की इस बात को इंटरव्यू में पढ़ा था. उन्होंने बताया था कि मेरे विचारों में काफी स्पष्टता है. इसलिए मैं उनकी कही इस बात को अपने पास रख लेता हूं.
अरबाज और मलाइका का रिश्ता 19 साल तक चला था और साल 2017 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे. दोनों का एक बेटा अरहान खान हैं. बीते साल अरबाज खान ने शूरा खान से शादी की थी वहीं मलाइका अक्सर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024: मलयालम एक्टर टोविनो थॉमस ने केरल के त्रिशूर में किया मतदान, जनता से की ये अपील