एक्टर अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड शूा खान से दूसरी शादी कर ली है, जिसकी फोटो भी सामने आ चुकी है. अरबाज खान ने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से 24 दिसंबर की रात को निकाह कर लिया. अरबाज ने निकाह बहन अर्पिता खान के घर पर धूमधाम से किया. अब वेडिंग का वीडियो सामने आया है.
अब वेडिंग सेरेमनी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो में अरबाज केक काटते , दूसरे वीडियो में अरबाज अपने बेटे अरहान के साथ 'ताकते रहते तुझको' गाना गाते नजर आए. वहीं एक और वीडियो में सलमान खान तेरे मस्त मस्त नैन पर डांस करते नजर आए हैं. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
इस निकाह में रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ, रितेश देशमुख , जेनेलिया, वरुण शर्मा समेत कई हस्तियां शामिल हुई. वहीं रवीना ने अरबाज के साथ पार्टी में डांस करने का वीडियो शेयर करते हुए निकाह की बधाई भी दी है.
अरबाज का 21 साल का बेटा है, जो निकाह में अरबाज, सलमान के साथ नजर आया है. अरबाज और शूरा के निकाह में सलमान खान, सलमा खान, सलीम खान, सोहेल खान, निर्वान खान, अरहान खान, संजय कपूर, महीप कपूर, फराह खान, साजिद खान, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए.
बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान के निकाह की खबर 2-3 दिन पहले ही वायरल हुई थी. हालांकि, काफी समय से अरबाज सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को हिंट दे रहे थे कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं.
ये भी देखें: Arbaaz Khan ने अपनी बहन Arpita के घर की Shura से शादी, Raveena Tandon समेत कई सेलेब्स हुए शामिल