Arbaaz Khan says him and Malaika Arora have 'forgotten the past': अरबाज खान अपने और एक्स वाइफ के बॉन्ड को लेकर कहा कि उनके और उनकी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा के बीच कोई 'दुश्मनी' नहीं है क्योंकि वे अपने अतीत को 'भूल' चुके हैं और अपने बेटे अरहान की पढ़ाई और करियर को लेकर हम दोनों अक्सर आपस में बाते करते हैं.
हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा कि अलग होने के बावजूद वे दोनों जानते हैं कि अपने बच्चे की देखभाल करना उनकी जिम्मेदारी है. एक्टर ने कहा कि उन्होंने लोगों को यह कहते हुए सुना है कि एक्स कपल 'नाटक कर रहा है' लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं है.'
अरबाज ने कहा, 'हमारे बेटे अरहान की पढ़ाई और उसके करियर को लेकर हम दोनों अक्सर आपस में बाते करते हैं. सच कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि अपने बेटे के लिए एक्स वाइफ से मिलना या फिर बात करना गलत है. लोग भोले हैं और उनको ये नहीं पता है कि हमारे परिवार के अंदर क्या चलता है,अरहान ने स्वीकार कर लिया है कि मेरे पेरेंट्स अलग हो गए हैं और दोनों आगे बढ़ चुके हैं.
अरबाज और मलाइका तलाक के बाद भी बेटे अरहान के साथ अक्सर नजर आते हैं. कई बार दोनों बेटे के साथ हॉलीडि ट्रिप पर साथ जा चुके हैं. हाल ही में मलाइका और अरबाज मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे. अरबाज और मलाइका ने शादी के 19 साल बाद 2017 में तलाक ले लिया था.
ये भी देखें : CM Mamata Banerjee ने दी Swara Bhasker को लेटर के जरिए दी शादी की बधाई, एक्ट्रेस ने किया धन्यवाद