एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल के इंटरव्यू में अपनी दूसरी मां हेलेन (Helen) के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वे उन्हें मां की जगह आंटी क्यों बुलाते हैं और पहली बार हेलेन से मिलने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी.
ई टाइम्स से बात करने के दौरान अरबाज ने कहा कि, 'हम लंबे समय से एक साथ हैं और हेलेन आंटी के बेहद करीब हैं. हमें उनके साथ काफी साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी हम उन्हें हेलेन आंटी कहते हैं. क्योंकि हम शुरू से ही उन्हें आंटी ही कहते आए हैं. लेकिन वो हमारी मां हैं. अब हम एक ही परिवार हैं.'
अरबाज ने आगे कहा कि, 'जब मेरे पिता ने हमे उनसे मिलवाया तो एक ही बात कही कि मुझे पता है कि तुम सब अपनी मां की तरफ हो. तुम सब अपनी मां को किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करते हो. आप शायद उससे कभी उतना प्यार नहीं कर सकते, जितना अपनी मां से करते हो. लेकिन, मैं आपसे उम्मीद रखता हूं कि आप उनका सम्मान करोगे.'
अरबाज ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, 'जब वो पापा की लाइफ में आईं थी, तो पापा और मां के बीच काफी तनाव था, लेकिन हमें उन चीजों से दूर रखा गया था.'
हेलेन से शादी को लेकर सलीम खान ने अरबाज के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरे कोई ऐसा इरादा नहीं था. हेलेन भी यंग थीं, मैं भी यंग था, ये एक इमोशनल एक्सीडेंट था. ऐसा किसी के साथ हो सकता था.'
ये भी देखिए: Ram Charan करना चाहते हैं विराट कोहली की बायोपिक, ऑस्कर में 'नाटू-नाटू' पर डांस नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी