शादी के बाद से ही एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) सुर्खियों में बने हुए हैं.अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल एक -दूसरे का हाथ थामें नजर आया है.
शुक्रवार को कपल का एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरबाज का हाथ थामें शूरा नजर आ रही है, हल्की -सी शर्माती और नजरें झुकाए शूरा मुस्कुरा कर तलती रही फिर पोज देकर गाड़ी में बैठने को तैयार हो गईं.
कपल ने 24 दिसंबर को निकाह किया और इस मौके की ढेरों झलकियां सोशल मीडिया पर भी नजर आईं. शादी के बाद दोनों अक्सर पब्लिक प्लेस पर आउटिंग करते साथ नजर आते हैं. कभी सलून तो कभी रेस्टोरेंट के बाहर दोनों साथ दिखे हैं. हालांकि, अक्सर शूरा कैमरे के देखकर पैपराजी से बचने की खूब कोशिश करती दिखती हैं और ये चीजें लोगों को खूब हैरान भी करती हैं.
बता दें कि शूरा खान बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 13.2k से अधिक फॉलोअर्स हैं. शूरा रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की मेकअप आर्टिस्ट हैं. यही वजह थी कि अरबाज की शादी नें रवीना टंडन खास मेहमान बनी नजर आईं और शादी के दौरान खूब धमाल और मस्ती भी की.
ये भी देखें: TBAUJ: Shahid Kapoor दर्शकों से मिलने पहुंचे थिएटर, खुशी से झूम उठे फैंस