क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) दोनों आरोपी हैं. दोनों फिलहाल जमानत पर रिहा हैं. कोर्ट ने जमानत की शर्तों में एक शर्त यह भी रखी है कि दोनों आरोपी एक-दूसरे से नहीं मिल सकते. अब खबर है कि अरबाज़ कोर्ट में याचिका देकर गुहार लगाने वाले हैं कि इस शर्त को हटाया जाए और उन्हें अपने दोस्त आर्यन से मिलने की इजाजत दी जाए.
इस मामले में बात करते हुए अरबाज़ के पिता असलम मर्चेंट ने ईटाइम्स (ETimes) को बताया, 'मेरा बेटा अपने बेस्ट फ्रेंड आर्यन को बहुत मिस कर रहा है. इसलिए हम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल करने वाले हैं, जिसमें जमानत की शर्तों में से इस एक शर्त से छूट देने की मांग की जाएगी. अरबाज़ को हर हफ्ते NCB ऑफिस जाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह अपने दोस्त आर्यन से मिलना और बात करना चाहता है.'
NCB ने बीते साल 2 अक्टूबर की रात मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप में चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी की थी. जिसके बाद आर्यन और अरबाज़ सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. करीब एक महीने कैद में रहने के बाद आर्यन और अरबाज़ को हाई कोर्ट ने जमानत दी थी.
ये भी देखें : Aryan Khan क्रूज़ ड्रग्स केस में जबरन वसूली के अबतक नहीं मिले सबूत, ANI ने पुलिस सूत्रों से दी जानकारी