'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) शो की लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने अपने काम को लेकर बात की है. एक इंटरव्यू के दौरान अर्चना ने कहा, 'एक एक्ट्रेस के तौर पर वो खुद को 'वंचित और ठगा हुआ' महसूस करती हैं'. वह एक कलाकार के रूप में बेहतर परफॉरमेंस करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि दर्शकों ने उनके कला का 'सिर्फ एक पहलू' देखा है. उनके अंदर एक गंभीर पक्ष भी है और वह 'सिर्फ कॉमेडी के अलावा भी बहुत कुछ' कर सकती है'.
एक्ट्रेस ने कहा कि वह रो सकती हैं और लोगों को रुला भी सकती हूं. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अर्चना ने कहा उनकी छवि बहुत ठोस है. साथ ही, बहुत से लोगों को लगता है कि मिस ब्रिगेंजा के बाद वे मुझे क्या ऑफर करें. फिल्म 'कुछ कुछ' होता है को रिलीज़ हुए लगभग 25 साल हो चुके हैं लेकिन मिस ब्रिगेंजा का किरदार अभी भी मेरा पीछा कर रहा है'.
ये भी देखें : Sona Mohapatra का रीमिक्स सॉन्ग पर रिएक्शन, कहा-बॉलीवुड में हो रही है क्रिएटिविटी की हत्या
हॉलीवुड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हॉलीवुड वालें कहते हैं कि अगर कोई किरदार आपको बार-बार मिल रहा है तो इसका मतलब है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं, कि लोग आपको देखते रहना चाहते हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि यह एक कलाकार की मौत है'. अर्चना ने नीना गुप्ता का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार सोशल मीडिया पर काम की मांग करते हुए पोस्ट किया था, मुझे लगता है कि मुझे ऐसा करना चाहिए.