एक्टर तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब फिल्म के सीक्वल को लेकर भी खबरें तेज हो गई है. फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर ने इसके सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि आमतौर पर वो फिल्म के सीक्वल को पसंद नहीं करती हैं, लेकिन 'क्रू' के सीक्वल को लेकर विचार कर रही हैं.
हालिया इंटरव्यू में रिया कपूर ने कहा कि, आमतौर पर उन्हें सीक्वल्स से काफी डर लगता है और वे सीक्वल फिल्में नहीं बनाना चाहती हैं. उनकी ये आदत एकता कपूर को भी पसंद नहीं आती है. लेकिन इसके बाद भी रिया कपूर ने ये कुबूला है कि ये उनके करियर की पहली फिल्म है जिसे रिलीज हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ है और उन्हें सीक्वल के लिए आइडिजाय भी पिच कर दिए गए हैं.' ऐसे में रिया का इशारा इस तरफ ही है कि इस फिल्म का सीक्वल बन सकता है.
रिया और उनकी बहन एकता कपूर ने घोषणा की कि वे अपनी 2018 की दोस्त फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का सीक्वल बनाएंगी, जिसमें करीना, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और शिखा तल्सानिया थीं. उन्होंने इस बात का खुलासा तो कर दिया है कि इस फिल्म के सीक्वल पर काम जारी है. इसके अलावा वे इस फिल्म की सीक्वल को बनाने को लेकर पूरा समय ले रही हैं. उनका ऐसा मानना है कि चाहें जितना समय लग जाए, चाहें एकता कपूर उनकी जान ही क्यों न ले लें लेकिन वे इस फिल्म के सीक्वल को सोच-समझकर बनाएंगी.
बात 'क्रू' के कलेक्शन की करें तो 9 दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 104.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, राजेश ए कृष्णन ने निर्देशित किया है. इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क, बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले की गई है.
ये भी देखिए: 'Bade Miyan Chote Miyan' और 'Maidaan' की रिलीज डेट और टाइमिंग टली, जानिए फिल्म की नई रिलीज डेट