एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हाल के कुछ दिनों में अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से मुंबई में शादी करने वाली हैं, जिसे लेकर उनके पिता और दिग्ग्ज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है.
शत्रुघ्न सिन्हा से जब पूछा गया कि सोनाक्षी शादी कर रही हैं या नहीं? इस पर एक्टर ने कहा कि, मैंने बेटी की शादी के बारे में किसी से बात नहीं की है. मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मैं मीडिया में मैने पढ़ा है. अगर वह मुझ पर भरोसा करेंगी, तो मैं और मेरी पत्नी कपल को आशीर्वाद देंगे. हम उसके फैसले पर पूरा भरोसा करते हैं. एक वयस्क के रूप में अपने फैसले खुद लेने का अधिकार रखती है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं बारात के ठीक सामने नाचना चाहूंगा. मेरे करीबी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे इसकी जानकारी क्यों नहीं है और मीडिया को इसकी जानकारी है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि आज कल बच्चे सहमति नहीं लेते, मां-बाप को सिर्फ बताते हैं. हम सूचित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.'
शादी को लेकर सोनाक्षी से जब सवाल पूछे गए, तो उन्होंने कहा कि, 'लोग मुझसे मेरे मां-पापा से ज्यादा मेरी शादी के बारे में पूछते हैं, इसलिए मुझे यह बहुत मजेदार लगता है. अब, मुझे बस इसकी आदत हो गई है. पहले मैं परेशान होती थी, लेकिन अब यह मुझे परेशान नहीं करता. लोग एक्साइटेड हैं… हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं?
आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मुंबई में 23 जून को शादी रचाएंगे.
ये भी देखिए: डिप्रेशन से पीड़ित थीं 'The Trial' की दिवगंत एक्ट्रेस Noor Malabika Das, मजबूरी में उठाया ऐसा कदम