बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) एक बार फिर अपने पुराने विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, एक महीने पहले अरिजीत सिंह का कोलकाता में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया था क्योंकि सिंगर ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'दिलवाले' (Dilwale) का हिट गाना 'रंग दे गेरुआ' (Gerua) गाया था.
इसके कुछ दिनों बाद उनका कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया, जिस पर राजनीति गरमा गई. अब हाल ही में हुए अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट पर चुप्पी तोड़ते हुए सिंगर ने कहा, 'एक रंग पर इतना विवाद, अजीब है. गेरुआ रंग सन्यासियों का होता हैं. अगर स्वामी विवेकानंद जी ने सफ़ेद रंग धारण किया होता तो क्या सफ़ेद रंग पर भी विवाद होता.'
वहीं, अरिजीत सिंह के बयान का जवाब देते हुए टीएमसी विधायक तापस रॉय ने कहा कि, 'भगवा रंग को लेकर कोई विवाद नहीं था. यह हमारे तिरंगे का एक हिस्सा है. अरिजीत जैसे गायक किसी भी राजनीतिक दल से परे हैं.
उनकी टिप्पणी हर राजनीतिक दल के लिए है किसी एक के लिए नहीं। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी हर चीज को राजनीतिक रंग देती है.
ये भी देखें : 'Anupma' सीरियल की एक्ट्रेस ने शो छोड़ने की खबर पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा Tassnim Sheikh ने?