ICC World Cup: वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में 14 अक्टूबर को भारत ने पाकिस्तान (IND-PAK Match) को 7 विकेट से हरा दिया. जहां हर भारतीय जीत का जश्न मनाने में बिजी है, वहीं स्टेडियम के कुछ खूबसूरत वीडियो और तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
उनमें से एक वीडियो ये भी है, जिसमें फेमस सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की एक तस्वीर के लिए रिक्वेस्ट करते हुए दिखा जा सकता है और अनुष्का बहुत खूबसूरती से कैमरे के सामने मुस्कुराकर पोज़ देती हुई दिखाई दे रही है. वहीं इस पोज के साथ अनुष्का हाथ से बेबी बंप छिपाते दिखाई दे रही है, जिसके बाद ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
अनुष्का शर्मा और अरिजीत सिंह के फैंस के बीच ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. दोनों ही स्टार मैच देखने पहुंचे थे. अनुष्का जहां अपने स्टार क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ पहुंची थीं तो वहीं अरिजीत सिंह ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा थे.
अनुष्का शर्मा और अरिजीत सिंह दोनों ही उन कई सेलेब्स में शामिल थे, जिन्होंने शनिवार को भारत वर्सेस पाकिस्तान विश्व कप मैच में भाग लिया.
ये भी देखें: Parineeti Chopra: सिंदूर लगाए, साड़ी पहने रैंप वॉक पर उतरी परिणीति, फैंस का जीता दिल