Arijit Singh: दुनिया भर में अपनी आवाज के जादू बिखेरने वाले फेमस सिंगर के लिए बड़ी गुड न्यूज है. अरिजीत ने सॉन्ग एप स्पोटिफाई पर फेमस सिंगर्स टेलर स्विफ्ट, बिली इलिश और एमिनेम को पीछे छोड़ दिया है और लिस्ट में अरिजीत तीसरे स्थान पर हैं. एक बार फिर अरिजीत ने साबित कर दिया है कि फैंस उनकी आवाज के दीवाने हैं.
चार्ट पर पहला स्थान एड शीरन ने लिया है, उसके बाद एरियाना ग्रांडे हैं. तीसरे स्थान पर रहते हुए अरिजीत ने धमाल मचा दिया. अरिजीत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कुछ अद्भुत गाने दिए हैं.
वह 2020 और 2021 के लिए Spotify की रैंकिंग में सबसे अधिक स्ट्रीम किए जाने वाले भारतीय कलाकार और सबसे लोकप्रिय एशियाई सोलो आर्टिस्ट बन गए.
अरिजीत ने हाल ही में ऑरलैंडो और बोस्टन में परफॉर्म किया था. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया और दर्शकों को गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी साझा किया कि वह अब ह्यूस्टन, अटलांटा और ऑस्टिन में प्रदर्शन करेंगे.
ये भी देखें: Oh My Gadar: Akshay Kumar ने फिल्म इतिहास में 'शानदार हफ्ता' देने के लिए दर्शकों को कहा -धन्यवाद