Arijit Singh sings unreleased The Archies song In Raahon Mein at Abu Dhabi concert: सिंगर अरिजीत सिंह का हाल ही में अबु धाबी में कॉन्सर्ट था. जहां उन्हें जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' का अपकमिंग गाना 'इन राहों में' गा कर फैंस को हैरान कर दिया. 'द आर्चीज' का ये गाना अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. 'इन राहों में' गाना बेहद प्यारा है और अरिजीत की आवाज में गाया ये गाना आपके मूड को खुश कर देगा.
सिंगर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अरिजीत को कहते हुए देखा जा सकता है, 'फिल्म आर्चीज़ है. ठीक है, वैसे, यह अभी रिलीज नहीं किया गया है. यह पहली बार है जब मैं मंच पर यह गाना गा रहा हूं.'
इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने अरिजीत की सराहना की. अरिजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनके प्रोजेक्ट में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' के गाने 'रुआं' और 'लेके प्रभु' का नाम शामिल हैं. 'लेके प्रभु का नाम' गाने में अरिजीत ने पहली बार सलमान के लिए आवाज दी है.
'द आर्चीज' की बात करें तो जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, सुहाना खान, अगस्त्या नंदा अपना डेब्यू कर रहे हैं.
ये भी देखें : Deepika Padukone के डेटिंग वाले बयान को Twinkle Khanna ने किया सपोर्ट, 'ऑप्शंस एक्सप्लोर करना जरूरी'