सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का झगड़ा समझौते के ओर जाता दिख रहा है. हाल में ही अरिजीत सिंह को मुंबई में सलमान के घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. दोनों के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं.
कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अरिजीत जल्द ही सलमान के लिए गाना गाने वाले हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है कि सलमान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के लिए अरिजीत सिंह गाना गा सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने मनमुटाव खत्म कर लिया है और जल्द ही फिर से काम करेंगे.
आपको बता दें कि, नौ साल पहले 2014 में एक अवॉर्ड शो के दौरान सलमान और अरिजीत के बीच चीजें खराब हो गईं थी. अरिजीत सिंह अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर आए, उन्होंने साधारण कपड़े पहने थे और चप्पल पहनी हुई थी, और थके हुए लग रहे थे. शो की मेजबानी कर रहे बॉलीवुड के भाईजान ने मजाक में पूछा- तो क्या आप सो रहे थे? इस पर सिंगर ने कहा- आप लोगों ने मुझे सुला दिया.
सलमान ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि, यह उनकी गलती नहीं है कि अगर 'तुम ही हो' जैसे गाने बजते रहेंगे तो लोग सो जाएंगे. इस घटना के बाद, कथित तौर पर अरिजीत के गाने 'बजरंगी भाईजान', 'किक' और 'सुल्तान' सहित सलमान खान की फिल्मों से हटा दिए गए थे.
2016 में, अरिजीत ने सलमान से सार्वजनिक तोर पर माफी भी मांगी थी और उनसे 'सुल्तान' में गाने को बनाए रखने का अनुरोध किया था. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने उनसे कई बार माफी मांगने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
ये भी देखिए: Raj Kundra बने स्टैंड-अप कॉमेडियन, 'मेरा काम हमेशा से कपड़े चढाने का था, उतारने का नहीं'