सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के गानों के तो लोग चाहने वाले हैं ही सिंगर के डाउन-टू-अर्थ स्वभाव और सादगी के भी बहुत फैन हैं. हाल ही में सिंगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो चप्पल पहने, हाथ में थैला लिए और घर के कपड़ों में एक सकरी गली से निकलकर अपनी स्कूटी की ओर जाते नजर आ रहे हैं. वह बांग्ला में अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत करते हैं.
वीडियो में अरिजीत अपना थैला बैग में रखते हैं और निकल जाते हैं. इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो सिंगर के होमटाउन मुर्शिदाबाद का है, जहां वो आज भी सादगी से ही रहते हैं. वीडियो देखने वाले लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं. फैंस उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग हैरान हैं कि इतना फेमस होने के बद भी सिंगर इतने सरल कैसे हैं.
ये पहली बार नहीं है जब अरिजीत की सादगी का ये वीडियो सामने आया है इससे पहले उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो घर के कपड़ों में अपने बेटे को स्कूटी पर बैठाए जा रहे थे.
ये भी देखें : Aamir Khan किससे करने जा रहे हैं शादी? इस मशहूर एक्टर ने किया दावा