Anant-Radhika pre-wedding; अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के बाद भी जश्न जारी है. दरअसल, 6 मार्च को अंबानी परिवार के एक खास प्री-वेडिंग पार्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के वर्कर और कुछ चुनिंदा हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस पार्टी में ब़लीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने गानों से पार्टी की शाम में समा बांध दी. सिंगर ने अपनी जादू भरी आवाज से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने अपने चार्ट-टॉपिंग हिट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया.
अरिजीत ने पार्टी में ओ माही', 'जनम जनम', 'अलविदा' और 'रोके ना रुके नैना' जैसे गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी बेहद शानदार थी. यह शाहरुख खान की करिश्माई होस्टिंग, सलमान खान और रणवीर सिंह के शानदार परफॉर्मेंस और इसके अलावा शानदार डिनर के साथ पूरा हुआ. यह ग्लैमर, उत्साह और अविस्मरणीय क्षणों से भरी शाम थी.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी किसी शानदार से कम नहीं थी. इसने सभी को जुलाई में होने वाले कपल की शादी के लिए काफी एक्साइटेड कर दिया है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने गुजराती में बोला- 'एक लड़की थी दीवानी सी...', प्री-वेडिंग से सलमान-रणवीर का डांस वायरल