Arjun Kapoor offers help to Delhi boy selling rolls after father's death: एक्टर अर्जुन कपूर ने दस साल की उम्र में सड़कों पर रोल बेच रहे बच्चे की मदद के लिए कदम बढ़ाया है. दिल्ली में रहने वाला ये मासूम, जसप्रीत पिता की मौत के बाद परिवार का पेट पालने के लिए रोल बेच रहा है. बच्चे का वायरल वीडियो देख कर अर्जुन का दिल पसीज गया. एक्टर ने ना सिर्फ इस बच्चे के जज्बे को सलाम किया बल्कि इसकी और इसकी बहन की पढ़ाई का खर्च उठाने की पेशकश भी की है .
अर्जुन कपूर ने इस बच्चे को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. एक्टर ने लिखा- 'अपने चेहरे पर बड़ी सी स्माइल लिए ये बच्चा जिंदगी को जी रहा है. मैं इस बच्चे के जज्बे को सलाम करता हूं. पिता की मौत के महज 10 दिन बाद ही उनकी इस दुकान का सारा कामकाज खुद संभाल रहा है. मैं इसकी और इसकी बहन की शिक्षा में सहयोग करना चाहता हूं. अगर कोई इसके बारे में और कुछ जानता हैं तो मुझसे संपर्क करे.'
इससे पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा और फिल्म स्टार सोनू सूद ने भी जसप्रीत की कहानी को ट्वीट किया था. दोनों ने उसकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने का ऑफर भी दिया है. आनंद महिंद्रा के ऑफिस के जसप्रीत को कॉल भी आया है. इलाके के कई लोकल लीडर भी बच्चे की मदद के लिए सामने आए हैं.
ये बच्चा उस वक्त लाइमलाइट में आया जब सरबजीत सिंह नाम के व्लॉगर ने इस मासूम का वीडियो शेयर किया. ये वीडियो वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर एरिए का है. वीडियो में जसप्रीत चिकन एग रोल बना रहा है. जब व्लॉगर ने उससे उसके परिवार के बारे में पूछा तो जसप्रीत ने कहा कि हाल में उसके पिता की ब्रेन टीबी से मौत हो चुकी है. उसकी 14 साल की एक बड़ी बहन भी है. दोनों भाई-बहन दिल्ली में अपने चाचा के साथ रहते हैं जबकि उनकी मम्मी उन्हें छोड़कर पंजाब में अपने मायके चली गई है.
ये भी देखें : ‘Piku’ turns 9: Deepika Padukone को आई इरफान खान की याद, एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को ये कह कर चिढ़ाया