एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हाल में अपने पिता और फिल्म मेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ जर्मनी में ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर हैंस जिमर के म्यूजिक कन्सर्ट में शामिल हुए. एक्टर ने कन्सर्ट में शामिल होने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
शेयर किए गए वीडियो में अर्जुन को अपने पिता बोनी के साथ कन्सर्ट के लिए फ्लाइट लेने से लेकर शामिल होने तक के सफर को दिखाया है. वीडियो में अर्जुन अपनी बहनों अंशुला, जान्हवी और ख़ुशी कपूर को भी मिस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'हंस जिमर लाइव विद डैड. यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है... वास्तव में यह एक एक ज़बरदस्त ऑडियो और विज़ुअल शो रहा. क्या इससे बेहतर कुछ हो सकता है? याद रखने के लिए एक रात.'
बात वर्कफ्रंट की करें तो अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म 'कुत्ते' में नजर आए थे. अब उनके पास पाइपलाइन में भूमि पेडनेकर के साथ 'द लेडी किलर' है.
ये भी देखिए: Shehnaaz Gill ने खरीदा अपना नया घर, फैंस भेज रहे ढेर सारी बधाइयां