अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जल्द ही भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी को-एक्टर्स के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए नई फिल्म की अनाउंसमेंट किया है.
अर्जुन ने रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के साथ एक हैप्पी एंड ब्लैक एंड व्हाइट सेल्फी पोस्ट की. फोटो में सभी मुस्कुरा रहे थे, रकुल ने पाउट बनाया और अर्जुन और भूमि ने अपनी उंगलियों से विक्ट्री साइन बनाया.
तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अर्जुन ने कविता के अंदाज में लिखा, 'पिक्चर आधी से ज्यादा डन है, डायरेक्टर साब बहुत ज्यादा फन है, हमारी जोड़ी टन टन टन टन है टाइटल बताने वाले हमारे प्रोड्यूसर नंबर वन हैं.'
अर्जुन की इस तस्वीर को रकुल और भूमि ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है. भूमि के साथ पाइपलाइन में अर्जुन के पास द लेडी किलर भी है. इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह ने प्रोड्यूस किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसको ज्यादातर यूके में शूट किया गया है और इसके आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कुछ हफ्तों में शुरू की जाएगी.
अर्जुन, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर कीएक साथ ये पहली फिल्म है. हालांकि, एक्टर दोनों के साथ काम कर चुके हैं. अर्जुन और रकुल को 2021 की फिल्म, 'सरदार का ग्रैंडसन' में एक साथ देखा गया था. जबकि भूमि के साथ जल्द ही वो 'द लेडी किलर' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Shriya Saran ने Samantha Ruth Prabhu की सेहत को लेकर कहा - ये वक्त भी गुजर जाएगा