सोशल मीडिया पर इन दिनों अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के ब्रेकअप की अफवाहें फैल रही हैं. इस कपल के ब्रेकअप का कारण बताया जा रहा है सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला (Kusha Kapila) को.
रेडिट के कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अर्जुन मलाइका के साथ ब्रेकअप कर के कुशा को डेट कर रहे हैं. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुशा ने अपने चुप्पी तोड़ते हुए अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,'रोज अपने बारे में इतनी बकवास पढ़कर मुझे अपना खुद से एक फॉर्मल इन्डट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'हर बार जब मैं अपने बारे में कुछ पढ़ती हूं तो मैं बस उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि अब ये सब मेरी मम्मी ना पढ़ ले क्योंकि, उनकी सोशल लाइफ को बड़ा झटका लगेगा. ' बता दें, हाल ही में कुशा ने अपने पति जोरावर अहलूवालिया संग डिवोर्स की अनाउसमेंट की थी. हाल ही में अर्जुन और कुशा को करण जौहर के घर पर स्पॉट किया गया था. जब लोगों ने मलाइका को अर्जुन के साथ नहीं देखा.
ये भी देखें : Jaane Jaan tease: Kareena Kapoor की OTT डेब्यू फिल्म में दिखा एक्ट्रेस का अलग अंदाज, जानिए कब होगी रिलीज?