Arjun Kapoor, Kareena Kapoor, Kiara Advani and Suhana Khan catch up at an event: एक्टर अर्जुन कपूर 31 अगस्त को रिलायंस रिटेल के टीरा ब्यूटी के पहले अभियान 'फॉर एवरी यू' (For Every You) के लॉन्च में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में वो करीना कपूर, कियारा आडवाणी और सुहाना खान के साथ पोज देते नजर आए. चारों की सेल्फी लेते हुए एक फोटो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
स्टार्स की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं कई यूजर्स ने फोटो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने 'photo of the day' कहा.
इवेंट में जहां करीना कपूर ब्लैक गाउन में नजर आईं तो सुहाना खान रेड ड्रेस में. वहीं कियारा अडवाणी काफी अलग ग्रीन आउटफिट में दिखीं. तीनों को यूं साथ देखना, फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. तीनों पहली बार ऐसे किसी इवेंट में नजर आईं. अर्जुन कपूर ने इस इवेंट को होस्ट किया था.
ये भी देखें : 'Jawan' trailer: Alia Bhatt ने ट्रेलर में अपना नाम लिए जाने पर किया रिएक्ट, 'और पूरी दुनिया को चाहिए...'