बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'मिली' (Mili) आज सिनेमाघर पहुंची चुकी है. इस फिल्म को उनके भाई और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी देखा और फिल्म में बहन के काम की तारीफ की. प्रोड्यूसर पापा बोनी कपूर की इस फिल्म में अदाकारा जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आ रही हैं
इंस्टाग्राम पर जाह्नवी कपूर संग अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, 'तुम लगातार मुझे और भी ज्यादा गर्वित महसूस करवाती रहती हो. एक एक्टर के तौर पर तुम्हारी ग्रोथ शानदार है. एक स्टार के तौर पर ये कमाल है. और तुम्हें वो मिलना शुरू हो रहा है जो वाकई में एक्साइटिंग है. तुम मिली में बेहतरीन थी. क्या कंपा देने वाली एक्टिंग की. उम्मीद है कि ये शानदार काम करे और तुम्हें वो मिले जिसकी तुम वाकई हकदार हो. तुम्हे ढेर सारा प्यार.'
भाई की इस प्यारी सी पोस्ट पर जान्हवी ने भी कमेंट कर भाई पर प्यार लुटाया. अर्जुन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिलीज से पहले मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए इसकी स्क्रीनिंग रखी गई. इसमें फिल्म के प्रोड्यूसर और जाह्नवी के पापा बोनी कपूर, दिग्गज एक्ट्रेस रेखा, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए. सबने फिल्म की तारीफें की.
फिल्म एक लड़की की जिंदगी और मौत के संघर्ष की कहानी है जो फ्रीजर में कैद हो जाती है. फिल्म में जाह्नवी कपूर ने इमोशन्स से भरपूर एक असहाय लड़की का किरदार निभाया है जो अपनी जिंदगी की जंग लड़ती है. उनके साथ फिल्म में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी है.