Malaika Arora dances to Chaiyya Chaiyya in Arjun Kapoor’s birthday bash: अर्जुन कपूर अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को जहां फैंस से लेकर सेलेब्स तक बधाइयां दे रहे हैं वहीं, उनकी बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आईं है. एक वीडियो में उनकी लेडीलव मलाइका अरोड़ा अपने हिट गाने छैया-छैया पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.
पार्टी की एक और तस्वीर में अर्जुन कपूर अपने दोस्तों कुणाल रावल, अर्पिता मेहता और अन्य लोगों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. अर्जुन की लेडीलव मलायका अरोड़ा, उनकी बहन अंशुला कपूर अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ कल रात एक्टर का बर्थडे मनाने उनके घर पहुंचे.
अब पार्टी की ये इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जिन्हें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अर्जुन की पार्टी में उनके दोस्तों ने जमकर मस्ती की.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार अर्जुन कपूर को फिल्म कुत्ते में देखा गया था. वो जल्द ही भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'द लेडीकिलर' (The Ladykiller) में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : PM Modi के व्हाइट हाउस में 'छैया छैया' गाने से स्वागत किए जाने पर बोले Shahrukh, 'काश में वहां होता'