बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने 26 जून को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी शानदार पार्टी उन्होंने अपने जुहू स्थित घर पर रखी. पार्टी में बॉलीवुड से कई सितारों ने शिरकत की, लेकिन एक्टर की लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आई. अब पार्टी की इस शाम ने दोनों के ब्रेकअप को लेकर चल रही अफवाहों को हवा दे दी है. फैंस पर्टी में मलाइका के नहीं पहुंचने पर ब्रेकअप की खबरों पर मोहर लगा रहे हैं.
बर्थडे की इस शानदार पार्टी में अर्जुन की चचेरी बहनें जान्हवी कपूर, शनाया कपूर और मोहित मारवाह को स्पॉट किया गया. इनके अलावा संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर ने भी पार्टी का लुफ्त उठाया. वरुण धवन भी अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ इस जश्न में शामिल हुए, जबकि आदित्य रॉय कपूर अपने करीबी दोस्त को बधाई देने के लिए अकेले पहुंचे.
ब्रेकअप की अफवाहों के बीच जब अनिल कपूर ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि कपूर खानदान में अगली शादी किसकी होने वाली है, तो उनका जवाब बेहद कमाल का था. उन्होंने अर्जुन की शादी की बात ही कह डाली. निल कपूर ने कहा कि, 'उम्मीद है अर्जुन की होगी.' एक्टर के इस बयान से ये साफ हो गया है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के घर शहनाई बजने वाली है. हालांकि उनकी ब्रेकअप को लेकर भी खबर काफी तेज है.
आपको बता दें कि अर्जुन कपूर का जन्म 26 जून, 1985 को मुंबई में हुआ था. अर्जुन बोनी कपूर और मोना शौरी के बेटे हैं. अर्जुन की उम्र तब केवल 11 साल थी जब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. छोटी उम्र में ही अर्जुन ने अपने माता-पिता को अलग होते देखा था, जिसके बाद एक्टर के संबंध उनके पिता से कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं.
ये भी देखिए: Indian 2 Trailer: कमल हासन का दिखा जबरदस्त अंदाज, देश में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए दिखे तैयार