Arjun Kapoor, Janhvi Kapoor and Kajol slay in style at Karan Johar’s event: फिल्म मेकर करण जौहर ने गुरुवार रात यानी 16 नवंबर को मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर और काजोल समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. इस दौरान एक्ट्रेस जान्हवी कपूर जहां बॉस लेडी लुक में दिखाई दीं. वहीं एक्टर अर्जुन कपूर ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
करण जौहर की फ्रेंड एक्टर काजोल इंवेट में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ नजर आईं. जहां वो अमन और करण के साथ स्टाइलिश अंदाज में पोज देती नजर आईं. अब इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'देवारा' में नजर आएगी. यह जाह्नवी की साउथ इंडस्ट्री में लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली फिल्म है. यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी.
वहीं अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म 'कुत्ते' और 'द लेडी किलर' रिलीज हुईं हैं जो फ्लॉप रही हैं. वो जल्द ही 'मेरी पत्नी' के रीमेक में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Rajinikanth से मीडिया ने पूछा सवाल क्या इंडिया World Cup 2023 जीतेगा? एक्टर ने कहा- 100 प्रतिशत