अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा की जब से ब्रेकअप की खबरें आई हैं. तब से दोनों चर्चा में आ गए है. इस खबर ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया था. फिर ब्रेकअप को मलाइका के मैनेजर ने अफवाह बता कर खारिज कर दिया गया था. अब शनवार को अर्जुन कपूर ने पोस्ट में इशारों-इशारों में अतीत से निकलकर नये रास्ते की ओर बढ़ने का हिंट दिया है, जिसे लोग उनके ब्रेकअप से जोड़कर देख रहे हैं.
अर्जुन ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट में लिखा, 'हमारे पास जिंदगी में दो च्वॉइस होते हैं। या तो हम अपने अतीत के कैदी बन सकते हैं या फिर भविष्य की संभावनाओं की खोज कर सकते हैं.'
50 साल की मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक ले लिया था. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान है. अरबाज से अलग होने के मात्र एक साल बाद ही वह 13 साल छोटे अर्जुन को डेट करने लगी थीं. दोनों ने 2019 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल भी कर दिया था.
डेटिंग की वजह से अर्जुन और मलाइका बहुत ट्रोल भी हुए, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी लवली केमिस्ट्री से ट्रोल्स का मुंह बंद किया है. पहले भी उनके ब्रेकअप की खबरें आई हैं, जिन्हें दोनों ने खारिज भी किया. मगर अभी तक अर्जुन या मलाइका में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया.
ये भी देखें: Salman Khan की गाड़ी पर हमले की थी प्लानिंग, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने रचा था ये षड्यंत्र