मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज यानी 23 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस को फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मलाइका को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया हैं.
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेडी लव के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं. फोटो में दोनों मिरर पर पोज देते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'यिन टू माय यांग, हैप्पी बर्थडे बेबी, बस तुम हो, हमेशा खुश रहो और मेरी बनकर रहो' एक्टर की पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
मलाइका अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन संग कई फोटो शेयर करती हैं. वेकेशन पर जाने से लेकर पार्टीज अटेंड करने तक, मलाइका और अर्जुन हमेशा एक दूसरे का हाथ थामे नजर आते हैं.
कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस, अर्जुन संग मैच देखने के लिए पहुंची थी. जिसकी फोटो मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल शेयर की थी. इस फोटो में अर्जुन मलाइका सर चूमते नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक्टर मलाइका के साथ हाथ में टिकट लिए पोज देते दिख रहे हैं.
ये भी देखें: Prabhas का वायरल हुआ वीडियो, एयरपोर्ट पर फैन गर्ल ने मारा था थप्पड़