अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जल्द ही 'पुष्पा 2' (Pushpa: The Rise 2) की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. ऐसे रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया गया था की इस फिल्म एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), फहाद फाज़िल (Fahadh Faasil) को रिप्लेस करेंगे. लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी (Naveen Yerneni) ने इन ख़बरों गलत बताते हुए बताया है की अर्जुन कपूर फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.
प्रोड्यूसर नवीन ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा कि फहाद पुष्पा पार्ट 2 में पुलिस की ही भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने आगे कहा हम इसी महीने में शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं. हम 20 से 30 तारीख के बीच शूटिंग शुरू करेंगे. हम फिल्म के पहले कुछ हिस्सों की शूटिंग हैदराबाद और उसके बाद जंगलों और अन्य जगहों पर करेंगे. 'पुष्पा द राइज' में फहाद पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे.
ये भी देखें : मणिरत्नम और एआर रहमान के 30 साल बेमिसाल, देखिए उनके कुछ बेहतरीन सुपरहिट गानें
इस बार 'पुष्पा 2' अल्लू अर्जुन और फहद फासिल के बीच आमने-सामने की कहानी पर आधारित होगी. रिपोर्ट्स की माने तो 'पुष्पा 2' इस साल के दिसंबर में फिल्म रिलीज होगी. साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा द राइज' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. पैन इंडिया फिल्म ने ₹300 करोड़ से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद हासिल मुख्य भूमिका में नजर आए थे.