Arjun Kapoor David Beckham: एक्टर अर्जुन कपूर ने स्टार फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम संग तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल करने वाले लोगों को अलग अंदाज में जवाब दिया और कहा कि 'मैं 183 सेमी का हूं'.
दरअसल सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा ने 15 नवंबर को स्टार फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम के लिए अपने घर पर एक वेलकम पार्टी रखी. जिसमें अर्जुन भी शामिल हुए थे. पार्टी की तस्वीरें अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. फोटो में अर्जुन, डेविट से कुछ लंबे नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूजर्स ने उनकी हाइट को फेक कहा और कुछ ने उनसे इस फेक हाइट का कारण भी पूछा.
अर्जुन ने ट्रोल करने वालों के इस सवाल का अलग तरह से जवाब दिया. उन्होंने लिखा,'मैं 183 सेमी का हूं जो 6 फीट से थोड़ी ज्यादा है इसलिए हर पढ़ी हुई बात पर यकीन नहीं करना चाहिए.' बता दें कि डेविड बैकहेम की हाइट 175 सेमी. है.
अर्जुन कपूर के अलावा इस पार्टी में फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, अनिल कपूर, करिश्मा कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं, सोनम कपूर के बाद डेविड बैकहेम के लिए शाहरुख खान ने भी मन्नत में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था. इसमें भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स बैकहेम से मिलने पहुंचे थे.