Arjun Kapoor B'day Wishes To Sanjay Kapoor: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) को उनके 60वें बर्थडे पर भतीजे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)ने खास अंदाज में विश किया. अर्जुन ने चाचा संजय कपूर को बर्थडे विश करते हुए बचपन के सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. एक्टर ने इस खास मौके पर उनके साथ न होने के लिए सॉरी भी कहा.
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अर्जुन कहते दिख रहे हैं कि मैं आपके खास दिन पर भी आपके पास नहीं हूं, इसके लिए सॉरी. लेकिन मैं जल्द ही आपके पास आउंगा.
एक्टर आगे कहते हैं कि आप कई सालों से मेरे दोस्त रहे हैं. बचपन में मा-पिता के रिश्ते के मुश्किल दौर में आपने मेरा साथ दिया इसके लिए धन्यवाद. अर्जुन ने अपने चाचा संजय कपूर को पहली ड्रिंक और पार्टी में जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रिया कहा है. आप हमेशा ही मेरे सच्चे दोस्त रहे हैं. मुश्किल दौर में साथ देने के लिए धन्यवाद. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अर्जुन कपूर ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- आप 60 साल के हो गए हैं, मैं आपसे प्यार करता हूं. जन्मदिन की बधाई...
इसके अलावा उन्होंने एक इमोशनल नोट भी चाचा संजय के लिए शेयर किया है. एक्टर का ये इमोश्नल अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अर्जुन के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी संजय को उनके बर्थडे पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी.
संजय कपूर ने अपना 60वां बर्थडे 16 अक्टूबर की रात को 12 बजे दुबई के एक होटल में अपना सेलिब्रेट किया. इस दौरान बर्थडे सेलिब्रेशन में परिवार और करीबी मौजूद रहे.
ये भी देखें : Shilpa Shetty के पति Raj Kundra ने ट्रोलर्स पर कसा तंज, कहा- 'प्लीज मुझे मत छोड़ो'