Arjun Rampal Telugu debut: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शुमार एक्टर अर्जुन रामपाल अब साउथ फिल्मों में कदम रखने के लिए तैयार हैं. वह जल्द नंदामुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. वो NBK108 से साउथ जोन में शुरुआत करेंगे.
सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अर्जुन ने इसकी जानकारी दी. पोस्टर में अर्जुन जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे है और इस पर NBK108 लिखा है. फिल्म में अर्जुन के साथ बालकृष्ण और अनिल रविपुडी भी अहम भूमिकाओं में हैं. अर्जुन हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के लिए अन्य कलाकारों के साथ शामिल हो गए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह NBK108 (फिल्म का नाम) के निर्देशक अनिल रविपुडी के साथ तेलुगू और अंग्रेजी में बात करते नजर आ रहे हैं.
पोस्ट शेयर करने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्टर को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
ये भी देखें : 'The Kerala Story' के समर्थन में उतरे Anurag Kashyap, पश्चिम बंगाल में बैन को बताया गलत