बॉलीवुड सुपरस्टार अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और उनकी पूर्व पत्नी सुपरमॉडल मेहर जेसिया की बेटी मायरा रामपाल (Myra Rampal) एक इवेंट में पहली बार रनवे पर चलीं. जिसके तुरंत बाद अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की.
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मायरा की एक तस्वीर शेयर की, जो उनके रैंप वॉक के दौरान की है. इसके साथ ही एक्टर ने दिल को छु लेने वाला नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा कि, 'आज मेरी खूबसूरत छोटी राजकुमारी, अपने पहले रनवे पर चलीं. वह भी क्रिश्चियन डायर के लिए.'
अर्जुन ने आगे लिखा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि उसने यह सब अपने टैलेंट के दम पर किया. ऑडिशन से लेकर फिटिंग तक एक टफ कॉम्पिटीशन से होकर उसे चुना गया. उसने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है. उसे और अधिक सफलता, प्यार और खुशी मिले. बधाई हो मायरा रामपाल तुम एक स्टार हो.'
अर्जुन ने मेहर जेसिया से साल 1998 में शादी की थी. 21 साल बाद 2019 में दोनों अलग हो गए थे. दोनों की दो बेटियां माहिका और मायरा हैं. अर्जुन फिलहाल गैब्रिएला को डेट कर रहे हैं और दोनों को एक बेटा एरिक है.
अर्जुन को आखिरी बार कंगना रनौत के साथ एक्शन- थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' में देखा गया था. इसके अलावा एक्टर जल्द ही बॉबी देओल के साथ अब्बास मस्तान की आने वाली फिल्म 'पेंटहाउस' में नजर आएंगे. अर्जुन स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'क्रैक' में भी नजर आएंगे, जो भारत की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है, जो 2023 में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Ishita Dutta और Vatsal Sheth ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, फोटो शेयर कर लिखा 'बेबी ऑन बॉर्ड'