एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) ने अपने पोस्ट के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. दरअसल, गेब्रिएला ने एक पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की फोटो शेयर की हैं, हालांकि अपने कैप्शन से लोगों को कंफ्यूज किया है.
तस्वीरों को शेयर करते हुए गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने लिखा कि 'हकीकत या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)?' वहीं इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए अर्जुन रामपाल ने कमेंट सेक्शन में हार्ट वाले इमोजी शेयर किए हैं. यही नहीं गैब्रिएला की पोस्ट पर फैन्स इंडस्ट्री सेलेब्रिटीज ने उन्हें बधाई देते हुए ढ़ेर सारा प्यार दिया.
बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला 2019 में एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं. 2018 में IPL ऑक्शन के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.
ये भी देखें: Rekha ने Kabir Bedi के साथ अवॉर्ड शो में दिए पोज, लोगों ने कहा- 'Khoon Bhari Maang' का रीयूनियन