Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के 23 साल के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने IPL में अपना डेब्यू किया. इस खुशखबरी पर लोग पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को बधाई दे रहे हैं. वहीं अब KKR के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी बधाई दी है.
शाहरुख ने ट्वीट कर सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए अर्जुन को शानदार डेब्यू के लिए शुभकामनाएं भी दी है. शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'IPL कितना भी प्रतिस्पर्धी क्यों न हो...लेकिन जब आप एक दोस्त के बेटे अर्जुन को मैदान में उतरते देखते हैं तो यह बहुत खुशी और आनंद की बात होती है. अर्जुन को शुभकामनाएं और मेरे सचिन, क्या गर्व का पल है..बहुत खूब!'..
वहीं, सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, 'अर्जुन आज (रविवार) आपने एक क्रिकेटर के रूप में अपने सफर में एक अन्य महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. आपके पिता होने के नाते, जो कि आपको प्यार करता हूं और खेल के प्रति जुनूनी हूं, मैं जानता हूं कि आप खेल को सम्मान देना जारी रखोगे, जिसके हकदार हैं और खेल वापस आप पर प्यार लुटाएगा.' इस दिग्गज बल्लेबाज ने लिखा, 'आपने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास है कि आप आगे भी ऐसा करना जारी रखोगे. यह एक सुखद यात्रा की शुरुआत है. मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं.'
ये भी देखें: Nushrratt Bharuccha का सपना हुआ सच, मिला इस बड़ी फिल्म का ऑफर