बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. बिग बॉस फेम अरमान के पिता ने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.
'नागिन' (Nagin) और 'जानी दुश्मन' (Jani Dushman) जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर को शुक्रवार सुबह 8 बजे हार्ट अटैक आया, इस वजह से वे दुनिया को छोड़कर चले गए.
एक पोर्टल के मुताबिक बताया जा रहा है कि राजकुमार कोहली शुक्रवार सुबह नहाने गए थे, तभी कुछ देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आए. कथित तौर पर, उनके बेटे अरमान कोहली ने दरवाजा तोड़ा और अपने पिता को फर्श पर पाया. इसके बाद राजकुमार को अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर राजकुमार का अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम को किया जाएगा.
एक्टर अरमान कोहली के पिता अपनी बेहतरीन फैंटसी फिक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते थे. अब उनके निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
राजकुमार कोहली कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 1966 की फिल्म 'दुल्ला भट्टी' और 1970 के दशक की दारा सिंह अभिनीत फिल्म 'लुटेरा' का निर्देशन करने के लिए प्रसिद्ध थे.
और बाकी फेमस फिल्मों में 'नागिन' (1976), 'जानी दुश्मन' (1979), 'बदले की आग', 'नौकर बीवी का और राज तिलक' (1984) जैसी फिल्में शामिल हैं.
उनकी फिल्मों में अक्सर सुनील दत्त, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेत्री रीना रॉय और अनीता राज जैसे एक्टर काम कर चुके हैं.
ये भी देखें: Animal: Ranbir Kapoor ने अपनी फिल्म की 'Kabhi Khushi Kabhie Gham' से की तुलना, कहा- ये फिल्म एडल्ट...